नवादा : हाथियों के झुंड को खदेड़ने में जुटे वनकर्मी

नवादा न्यूज : बुधवार को नहीं दिखा एक भी हाथी, तीन दिन से ग्रामीण भयभीत

By GAURI SHANKAR | March 26, 2025 10:42 PM
an image

नवादा न्यूज : बुधवार को नहीं दिखा एक भी हाथी, तीन दिन से ग्रामीण भयभीतरजौली. प्रखंड क्षेत्र की हरदिया पंचायत के जंगलों में हाथियों के झुंड को विचरण करते देखे जाने से आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल पिछले तीन दिनों से व्याप्त है. डीएफओ नवादा श्रेष्ठ कुमार कृष्ण के निर्देश पर रेंजर मनोज कुमार के नेतृत्व में वनकर्मी हाथियों के झुंड को जंगल से खदेड़ने में जुटे हुए हैं. जंगल हाथी समेत अन्य जानवरों का घर होता है, जहां पर अतिक्रमण कर झारखंड से आये दर्जनों आदिवासियों ने झोपड़ियां बना ली हैं. नावाडीह व झराही गांव में हाथियों के विचरण से जंगल को अतिक्रमण करने वाले लोगों की झोपड़ियों और खेतों की लगी फसलों के नष्ट होने की सूचना मिल रही है, जबकि रैयती भूमि पर बसे लोगों के घर और खेत अबतक सुरक्षित है. मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है.

ड्रोन से हो रही निगरानी

जंगलों में हाथियों के पदचिह्नों के रास्ते में वनकर्मी कैमरायुक्त ड्रोन से लगातार निगरानी करने में लगे हुए हैं. रेंजर ने बताया कि बुधवार के दिन हाथियों का झुंड नहीं देखा गया है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि हाथी रजौली क्षेत्र को छोड़ अन्य क्षेत्र में चले गये हैं. हालांकि, वनकर्मी अब भी जंगली क्षेत्रों में नजर बनाये हैं और आसपास के गांवों के लोग भी आपसी एकजुटता का परिचय देते हुए प्रहरी बनकर तटस्थ हैं. उन्होंने कहा कि पूरी रात रेस्क्यू का कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version