कार से चार बोतल शराब बरामद, चार लोग गिरफ्तार

नवादा न्यूज : समेकित जांच चौक पर पुलिस ने की कार्रवाई

By GAURI SHANKAR | March 21, 2025 10:38 PM
an image

नवादा न्यूज : समेकित जांच चौक पर पुलिस ने की कार्रवाई

रजौली.

स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड के सीमावर्ती स्थित समेकित जांच पर उत्पाद बलों ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से आ रही एक लग्जरी कार से चार बोतल विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही कार में सवार रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में उत्पाद बलों से सहयोग से सघन जांच की जाती है. इस दौरान झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की सघन जांच की जाती है. शुक्रवार की अहले सुबह उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार एवं एएसआइ सौरभ कुमार ने एक लग्जरी कार संख्या एपी39केवाइ 5677 को जांच के लिए रोका. कार की जांच के क्रम में 750 एमएल ब्लेंडर्स प्राइड की कुल चार बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. कार में सवार रहे चारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम थाना क्षेत्र निवासी स्व. सुब्बा राव के पुत्र बि. अजय कुमार, स्व. सुब्बा राव के पुत्र पीवीवी राम मोहन राव, स्व. सीताराम के पुत्र शिवा प्रसाद एवं गंगाधर के पुत्र श्री कृष्णा के रूप में हुई है. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से ही शराब लेकर स्वयं के उपयोग के लिए चले थे.

बस से भी शराब बरामद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version