नवादा न्यूज : चितरकोली में एक व्यक्ति से मारपीट कर बाइक लूटी
रजौली.
एसआइटी को मिली कामयाबीपुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. एसआइटी में अपर थानाध्यक्ष एसआइ अजय कुमार, पीएसआइ सचिन कुमार, एएसआइ जयशंकर पांडेय व सशस्त्र बल में सिपाही सूरज कुमार तांती व सोनू कुमार मौजूद रहे. एसआइटी ने स्थानीय चौकीदार मनोज कुमार व चौकीदार पुत्र विनोद कुमार की मदद से सोमवार की पूरी रात अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटी गयी बाइक की बरामदगी को लेकर छापेमारी की. इस छापेमारी के क्रम में एसआइटी ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. साथ ही लूटी गयी बाइक को भी बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है