युवती को सांप ने काटा, हालत चिंताजनक

नवादा न्यूज : होरीला गांव की घटन

By KR MANISH DEV | May 18, 2025 6:42 PM
an image

नवादा न्यूज : होरीला गांव की घटना

रजौली.

प्रखंड क्षेत्र के होरीला गांव में एक युवती सर्पदंश से गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों के सहयोग से पीड़ित युवती को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. सतीशचंद्र सिन्हा ने बताया कि सर्पदंश से घायल युवती की पहचान शशांक प्रसाद की पुत्री श्वेता कुमारी के रूप में हुई है. घायल युवती का प्रारंभिक इलाज किया गया है. युवती की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है. चिकित्सक ने बताया कि अभी भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे धरती बहुत ज्यादा गर्म हो रही है. इस कारण विषैले जीव ठंडक और पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आते हैं. साथ ही विषधर अपने शिकार की तलाश में निकलते हैं और प्रजनन भी करते हैं. इसीलिए, लोगों को थोड़ी सावधानी भी बरतनी चाहिए. सर्पदंश के बाद लोगों को घबराना नहीं चाहिए, बल्कि घाव को साफ पानी और साबुन से साफ करें. सबसे पहले सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को किसी प्रकार की शारीरिक क्रिया न करने दें और जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है, उसकी घबराहट दूर करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version