Home बिहार नवादा परीक्षा सेंटर बदले जाने पर आरएमडब्ल्यू कॉलेज की लड़कियों ने जतायी खुशी

परीक्षा सेंटर बदले जाने पर आरएमडब्ल्यू कॉलेज की लड़कियों ने जतायी खुशी

0
परीक्षा सेंटर बदले जाने पर आरएमडब्ल्यू कॉलेज की लड़कियों ने जतायी खुशी

नवादा कार्यालय.

राजेंद्र मेमोरियल वीमेंस कॉलेज के छात्राओं का स्नातक सेमेस्टर IV, सत्र 2023-2027 की परीक्षा के लिए केंद्र बदला गया है. बता दें कि पहले 09 से 14 जुलाई तक चलने वाली परीक्षा का केंद्र शहर से दूर रविकांत पूनम कॉलेज में निर्धारित किया गया था. पर, छात्राओं ने इस केंद्र पर सुरक्षा कारणों से परीक्षा नहीं लिए जाने की मांग करते हुए परीक्षा केंद्र को परिवर्तित करने की मांग की थी. छात्र जदयू ने इस संबंध में वीसी को ज्ञापन देकर परीक्षा सेंटर बदलने की मांग की थी. इसमें मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने भी प्रयास किया. वहीं कुलपति ने परीक्षा सेंटर बदलकर सीता राम साहू कॉलेज, नवादा में कर दिया है. वीसी के इस आदेश के बाद छात्राओं ने खुशी जतायी. राजेंद्र मेमोरियल वीमेंस कॉलेज की छात्रा जदयू अध्यक्ष डॉली कुमारी, सचिव मानसी जैन, लाडली कुमारी, रिया, राहत, रानी, करीना एवं अन्य छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version