इंडिया गठबंधन व ट्रेड यूनियन ने बनायी बंद को प्रभावी बनाने की नीति

शहर के गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई इंडिया गठबंधन व विभिन्न ट्रेड यूनियनों की बैठक में आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित भारत बंद को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया.

By ARUN KUMAR | July 6, 2025 6:50 PM
an image

बैठक में प्रस्तावित भारत बंद में आम अवाम से सहयोग की अपील पूर्णिया. शहर के गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई इंडिया गठबंधन व विभिन्न ट्रेड यूनियनों की बैठक में आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित भारत बंद को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव कर रहे थे. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए श्रम विरोधी कानूनों के खिलाफ सेन्ट्रल ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी बंद को हर हाल में सफल बनाने पर जोर दिया गया. बैठक में श्रमिक वर्ग के व्यापक हितों की रक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया कि सभी संगठनों की संयुक्त ताकत के साथ पूर्णिया में भारत बंद को प्रभावी और सफल बनाया जायेगा. इसके लिए आम नागरिकों से सहयोग की अपील की गयी. बैठक में में एआईटीयूसीसे महासचिव कपिलदेव कुंवर, एआईसीसीटीयू के इस्मालमुद्दीन, आईएनटीयूसी के रंजन सिंह, सीआईटीयू के राजीव कुमार सिंह, राजद जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास, वीआईपी के जिलाध्यक्ष विजय महलदार, किसान महासभा के अविनाश कुमार पासवान, खेत मजदूर यूनियन के बुद्धिनाथ साह व भोला सहनी, मजदूर किसान नेता अनिरुद्ध मेहता समेत कई अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version