मेसकौर. एसपी अभिनव धीमान ने सोमवार को सीतामढ़ी थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण से पहले एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी ने करीब दो घंटे तक थाने के विभिन्न पंजियों की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे हुए अपराधियों की पंजी, चौकीदार परेड, केस डिस्पोजल, दैनिक की पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य प्रकार के पंजियों का बारीकी से जांच की. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि नये कानून की समीक्षा लंबित कांड कुर्की जप्ती, वारंट समीक्षा विधि-व्यवस्था केस अनुसंधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. अपराध पर नियंत्रण रखने को लेकर पुलिस को 24 घंटे तक गश्ती करने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में एसपी अभिनव धीमान ने आगंतुक पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआइ पंजी, मालखाना पंजी, लोक शिकायत पंजी, वारंट, इश्तिेहार, कुर्की पंजीयों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. नये दागियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश एसपी ने थाने को पब्लिक फ्रैंडली रखने व संपूर्ण परिसर में उच्च कोटि की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. थाने में संधारित सभी तख्ती एवं पंजियों का अवलोकन किया गया. सीसीटीएनएस व थाना सिरिस्ता संबधित कायों की अद्यतन रखने का भी निर्देश दिया गया. थाने में नियमित रूप से नोटिस निर्गत कर क्रिमनल परेड कराने व क्रिमनल की उपस्थिति दर्ज करने के साथ हीं नये दागियों को चिह्नित करते हुए उन पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया. महिलाओं की समस्याओं को शीघ्र निबटाएं : एसपी एसपी ने महिलाओं से संबंधित समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने व उनकी समस्याओं का निष्पादन करने का आदेश दिया. शराब तस्करी की सूचना संकलन कर शराब बिक्री पर अंकुश लगाने व शराब तस्करों, माफियाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से नियमित रूप से वाहन चेकिंग के साथ चौकीदारों के माध्यम से सूचना, आसूचना संकलन कर थाना क्षेत्र के सभी गतिविधियों पर नजर रखते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सीतामढ़ी मंदिर में एसपी ने की पूजा-अर्चना एसपी ने पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के रहने का आवास का भी निरीक्षण कर साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. थाना में आये फरियादियों के आवेदन देने के पश्चात पावती पत्र का एक प्रति वादी उपलब्ध कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. अंत में एसपी ने सीतामढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मौके पर अपर थानाध्यक्ष प्रेमजीत पासवान, गोपाल कुमार सुधांशु, विनोद कुमार, प्रमोद दास, मुंशी रंजन कुमार, शशि कुमार, अमरजीत कुमार, ऑपरेटर अनवर सहित सभी थाना कर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें