होली : 312 स्थानों पर पर तैनात होंगे दंडाधिकारी

Nawada news. 13 से 16 मार्च तक होली त्योहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर 312 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे.

By JITENDRA KUMAR | March 12, 2025 9:44 PM
feature

नवादा कार्यालय. 13 से 16 मार्च तक होली त्योहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर 312 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे. डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान की अध्यक्षता में बुधवार को नगर भवन में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गयी. डीएम ने जिलावासियों से आपसी भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की. जिला प्रशासन ने सुरक्षा की व्यापक तैयारी की है. डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की कंपनियां भी जिले में तैनात की गयी हैं. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर विधि-व्यवस्था संधारण करेंगे. एसपी ने कहा है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. शांति भंग करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई होगी. अफवाह फैलाने वालों, सोशल मीडिया पर भी गलत वीडियो या समाचार प्रकाशित करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. संवेदनशील स्थलों पर सादे लिबास में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

बनाया गया कंट्रोल रूम

दंगा नियंत्रण कंपनी तैनात

अश्लील होली गायन पर सख्त प्रतिबंध

बाइकर्स गैंग पर नजर

बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण रखने के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिया गया. लहरिया कट से लेकर ट्रिपल लोडिंग तक चलने वालों का चालान काटने के अलावा पुलिस हिरासत में लेगी. अश्लील हरकत करनेवालों पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सभी अधिकारियों को काफी चौकस और सावधान रहने को कहा गया. इस दौरान शराब बंदी कानून के तहत अवैध शराब के धंधेबाजों पर भी सख्ती करने को कहा गया. बैठक में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सहित सभी मजिस्ट्रेट आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version