नवादा कार्यालय. 13 से 16 मार्च तक होली त्योहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर 312 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे. डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान की अध्यक्षता में बुधवार को नगर भवन में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गयी. डीएम ने जिलावासियों से आपसी भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की. जिला प्रशासन ने सुरक्षा की व्यापक तैयारी की है. डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की कंपनियां भी जिले में तैनात की गयी हैं. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर विधि-व्यवस्था संधारण करेंगे. एसपी ने कहा है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. शांति भंग करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई होगी. अफवाह फैलाने वालों, सोशल मीडिया पर भी गलत वीडियो या समाचार प्रकाशित करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. संवेदनशील स्थलों पर सादे लिबास में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें