टीएस कॉलेज में हुआ होली मिलन, एक-दूसरे को लगाया अबीर-गुलाल

Nawada news. टीएस कॉलेज में बुधवार को होली मिलन समारोह किया गया. इसमें प्राचार्य डॉ पवन कुमार शर्मा ने प्रध्यापक, कर्मचारी और छात्रों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.

By JITENDRA KUMAR | March 12, 2025 9:50 PM
an image

हिसुआ. टीएस कॉलेज में बुधवार को होली मिलन समारोह किया गया. इसमें प्राचार्य डॉ पवन कुमार शर्मा ने प्रध्यापक, कर्मचारी और छात्रों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का पर्व है. होली रंगों और हंसी-खुशी का त्योहार है. यह देश के मुख्य त्योहारों में एक है, जो अब विश्वभर में मनाया जाने लगा है. पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. इस अवसर पर शिक्षक संघ के सचिव डॉ अंजनी कुमार ने भी सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दीं. महाविद्यालय राजदूत डॉ स्वर्गेश कुमार ने कहा कि भारत में होली का उत्सव अलग-अलग प्रदेशों में भिन्नता के साथ मनाया जाता है. ब्रज की होली आज भी सारे देश के आकर्षण का बिंदु होती है. बरसाने की लठमार होली काफ़ी प्रसिद्ध है. मथुरा और वृंदावन में भी पंद्रह दिनों तक होली का पर्व मनाया जाता है. उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. मौके पर डॉक्टर सुंदर शर्मा, डॉ भोला शंकर बरनवाल, डॉ मिथिलेश पासवान, प्रो अर्जुन कुमार, डॉ परमानंद राम, डॉ संजय कुमार चौहान, डॉ अमरदीप अंभोरे, डॉ पूनम भारती, डॉ धनंजय कुमार, डॉ अंजली कुमारी, प्रधान सहायक राजेश कुमार, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार, कर्मी अनिल कुमार, शैलेंद्र कुमार, किरण शर्मा, सिंधुकांत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version