बेहतर काम के लिए मिला सम्मान

नवादा न्यूज : विहिप व बजरंगदल ने रक्तवीरों, समाजसेवियों व महिलाओं को किया सम्मानित

By KR MANISH DEV | April 15, 2025 7:01 PM
an image

नवादा न्यूज : विहिप व बजरंगदल ने रक्तवीरों, समाजसेवियों व महिलाओं को किया सम्मानित

प्रतिनिधि, रजौली.

प्रखंड मुख्यालय के ड्योढ़ी स्थित मांगलिक मैरेज हॉल में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल की रजौली इकाई ने रक्तवीरों, समाजसेवियों व पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया. इस समारोह की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के मनीष सिंह व संचालन बजरंगदल के प्रखंड संयोजक पिंटू वर्मा ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष व विशिष्ट अतिथिगणों में बीडीओ संजीव झा, सीओ मो. गुफरान मजहरी, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार, महिला डेस्क प्रभारी एसआइ पिंकी कुमारी, एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना, नगर पंचायत प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, समाजसेवी सफिरउद्दीन, नगर अध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा व धनंजय कुमार और बजरंगदल के सह संयोजक संदीप वर्मा और सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह मौजूद रहे. समारोह में आये आगंतुकों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. बीते सात अप्रैल को रामनवमी पर रजौली में निकली भव्य शोभायात्रा को सफल बनाने में सहयोग करने वाले लोगों और शामिल होने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. एसडीओ ने कहा कि आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल होने से क्षेत्र लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है.

रक्तवीरों को किया गया सम्मानित

प्रखंड क्षेत्र के सक्रिय रक्तवीर जिन्होंने दूरभाष के माध्यम से सूचना मिलने पर रक्तदान किया, उन्हें भी पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. सम्मानित रक्तवीरों में विशाल कुमार सिंह, अरविंद विश्वकर्मा, छोटू वर्मा, गौतम तांती, रिपु कुमार, आर्यन कुमार, रितिक कुमार, सुनील कुमार, धोनी यादव, सोनू कुमार, निलेश सिंह, पिंटू कुमार, विवेक कुमार व अमरेश सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल हैं.

महिलाओं को किया सम्मानित

समाजसेवियों को किया सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version