गैस रिसाव से घर में लगी आग, चार लोग झुलसे

नवादा न्यूज : अग्निशमन पदाधिकारी ने आग पर पाया काबू

By KR MANISH DEV | April 22, 2025 5:50 PM
an image

नवादा न्यूज : अग्निशमन पदाधिकारी ने आग पर पाया काबू

प्रतिनिधि, रजौली.

मुख्यालय स्थित तरवना मुहल्ले में एक गुपचुप बेचने वाले दुकानदार के घर में गैस के रिसाव से आग लग गयी. इस दौरान गुपचुप दुकानदार समेत कुल चार लोग घायल हो गये. घायलों को अनुमंडलीय अग्निशमालय पदाधिकारी राम अवध सिंह व वार्ड संख्या चार के पार्षद प्रतिनिधि बबलू कुमार के सहयोग से इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. साथ ही अस्पताल में ड्यूटी में रही चिकित्सक डॉ. निवेदिता नंदिनी ने बताया कि आग से जलने वाले कुल चार मरीज अस्पताल पहुंचे हैं. मरीजों की पहचान तरवना मुहल्ले निवासी स्व. प्रसादी पंडित के पुत्र महावीर पंडित, महावीर पंडित की पत्नी कौशल्या देवी, महावीर पंडित के पुत्र नरेश पंडित व नरेश पंडित के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. सभी मरीजों का प्राथमिक इलाज कर अस्पताल में बने लू-वार्ड के एसी कमरे में शिफ्ट किया गया है, जहां चिकित्सकों की देखरेख में सभी का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल परिसर में मौजूद परिजन कैलाश पंडित ने बताया कि घर में गुपचुप बनाने के दौरान गैस लीकेज से आग लगने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल, सभी घायलों की स्थिति ठीक बतायी जा रही है. अनुमंडलीय अग्निशमालय पदाधिकारी राम अवध सिंह ने बताया कि वे सुबह टहलने के लिए निकले थे. इसी बीच वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बबलू कुमार द्वारा अगलगी की सूचना दी गयी. वे घटनास्थल पर पहुंचे एवं लगी आग को बुझाया. साथ ही अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version