सेवा स्थायीकरण व वेतन वृद्धि सहित अन्य 16 सूत्री मांगों के समर्थन में संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण आवास कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल छठे दिन बुधवार को भी जारी रही. हड़ताल के छठे दिन जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार समेत जिले के तमाम आवास कर्मी विधान परिषद सदस्य अशोक यादव से मिलकर अपना मांग पत्र सौंपे. मांग पत्र सौंपने के दौरान एमएलसी अशोक यादव ने आश्वासन दिया कि आप सभी आवास कर्मियों की मांगों को मैं सदन में रखूंगा और मानदेय वृद्धि तथा सेवा स्थायी के लिए सरकार को जल्द विचार के लिए कहूंगा. ग्रामीण सहायक मनीष कुमार ने बताया कि 26 व 27 जून को पटना गर्दनीबाग में धरने में शामिल होने के लिए सभी आवास कर्मी पहुंचेंगे. वहां ग्रामीण विकास मंत्री एवं ग्रामीण विकास सचिव से मिलने का कार्यक्रम है. मौके पर ग्रामीण आवास सहायक शंकर कुमार, प्रमोद कुमार, संतु कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, रोहित पटेल, धर्मेंद्र चौहान, रवि रंजन तथा कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार व अन्य कर्मी ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .