मातृत्व योजनाओं को प्रभावी रूप से करें लागू : डीएम

NAWADA NEWS.बाल विकास सेवा (आइसीडीएस) अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली, पोषण ट्रैकर की स्थिति, मातृत्व वंदना योजना, सूखा राशन वितरण समेत अन्य अहम बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी.

By VISHAL KUMAR | August 2, 2025 8:15 PM
an image

समेकित बाल विकास सेवा योजनाओं की हुई समीक्षात्मक बैठक

सूखा राशन वितरण की प्रगति पिछले माह की तुलना में धीमी पायी गयी

अतिक्रमित भवनों को चिह्नित कर जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का मिला निर्देश.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

बाल विकास सेवा (आइसीडीएस) अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली, पोषण ट्रैकर की स्थिति, मातृत्व वंदना योजना, सूखा राशन वितरण समेत अन्य अहम बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी. डीएम ने निर्देश दिया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, भवन जैसी मूलभूत सुविधाएं शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण सेवा स्थल है, इसलिए इन केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की कमी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी. पोषण ट्रैकर के माध्यम से सूखा राशन वितरण की प्रगति पिछले माह की तुलना में धीमी पायी गयी, जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सभी सीडीपीओ व संबंधित पदाधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया. उन्होंने पोषण ट्रैकर ऐप के नियमित उपयोग और लाभुकों की सही स्थिति दर्ज करने पर भी जोर दिया. बैठक में जानकारी दी गयी कि कई आंगनबाड़ी केंद्र अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहे हैं. इस पर डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अतिक्रमित भवनों को चिह्नित कर जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version