रजौली नगर पंचायत में नये कर्मियों की बहाली पर पार्षदों ने लगायी रोक

Nawada news. नगर पंचायत रजौली सभागार में बुधवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में नगर पंचायत कार्यालय में दो नये कर्मियों की बहाली का प्रस्ताव वार्ड पार्षदों के कड़े विरोध के बाद निरस्त कर दिया गया.

By KR MANISH DEV | July 9, 2025 8:48 PM
an image

पारदर्शिता पर जोर. लापरवाह कर्मियों के काम की समीक्षा जरूरी जो कर्मचारी काम ठीक से नहीं कर रहे, उन्हें हटाया जाये कैप्शन -सभागार में बैठक करते इओ, मुख्य, उपमुख्य और वार्ड पार्षद. प्रतिनिधि, रजौली नगर पंचायत रजौली सभागार में बुधवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में नगर पंचायत कार्यालय में दो नये कर्मियों की बहाली का प्रस्ताव वार्ड पार्षदों के कड़े विरोध के बाद निरस्त कर दिया गया. पार्षदों ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में नये कर्मियों की आवश्यकता नहीं है और पहले से मौजूद कर्मचारियों के प्रदर्शन की गहन समीक्षा की जानी चाहिए. बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश, लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, मुख्य पार्षद मानती देवी, उपमुख्य पार्षद फिरोजा खातून और बड़ा बाबू प्रभु कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे. नये कर्मियों की बहाली को लेकर हुई लंबी चर्चा के दौरान वार्ड नौ की पार्षद पूजा कुमारी ने मौजूदा स्टाफ का विस्तृत ब्योरा देते हुए बताया कि कार्यालय में दो जूनियर इंजीनियर संगीता कुमारी और प्रतिभा कुमारी, एक बड़ा बाबू प्रभु कुमार, एक लिपिक कुश कुमार, टैक्स संग्रहकर्ता नवीन कुमार व सौरभ झा और एमटीएस विजय लक्ष्मी कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त रौशन कुमार और विक्कू कुमार भी कार्यालय के कार्यों में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन सभी कर्मियों के होते हुए अतिरिक्त स्टाफ की कोई आवश्यकता फिलहाल नहीं है. वहीं, वार्ड संख्या 11 की पार्षद रेखा कुमारी ने एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए कहा कि जो कर्मचारी काम से जी चुराते हैं या अपना काम ठीक से नहीं करते, उन्हें पहले हटाया जाना चाहिए. उनका कहना था कि कामचोर कर्मियों को बाहर निकालने के बाद ही नए कर्मचारियों की बहाली पर विचार किया जाना चाहिए. इस संबंध में नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश ने बताया कि मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और सभी वार्ड पार्षदों के साथ दो कर्मियों की बहाली को लेकर बैठक की गई थी, लेकिन इस पर आगे क्या कार्रवाई मुख्य पार्षद द्वारा की गई है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि बैठक के बाद वे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में व्यस्त हो गए थे. साथ ही, उन्होंने बताया कि उनका स्थानांतरण रजौली से हो चुका है और वे चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्य में जुटे हुए हैं. पार्षदों के इस कदम से नगर पंचायत में पारदर्शिता और जवाबदेही पर विशेष जोर दिया गया है. इस अवसर पर वार्ड पार्षदों में संतोष कुमार वर्मा, जेबी देवी, जिरिया देवी, मेवालाल साव, धीरज कुमार चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version