नवादा : इमरान इसरो में बने साइंटिस्ट

नवादा न्यूज : रॉकेट साइंस में मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में करेंगे काम

By GAURI SHANKAR | April 1, 2025 11:21 PM
an image

नवादा न्यूज : रॉकेट साइंस में मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में करेंगे काम

नवादा कार्यालय.

मोहम्मद इमरान अहमद इसरो में साइंटिस्ट बनाकर नवादा जिले का नाम रोशन किये हैं. स्टेशन रोड के रहने वाले हैं. इमरान ने सफलता पाने के बाद प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बताया कि उनके पिता निशार अहमद और माता हसीना बेगम के साथ बड़े भाई मो रिजवान की प्रेरणा ने साइंटिस्ट बनने का सपना साकार किया है. शुरू से नवादा में पढ़ाई करने वाले इमरान ने कहा कि वह 10वीं की परीक्षा दयाल पब्लिक स्कूल से दी. 12वीं की परीक्षा हैदराबाद से पास की. आगे की तैयारी के लिए 2016 में रहमानी- 30 के स्कॉलरशीप का सहारा लिया. इसके बाद मैकेनिकल इंजीनियर के लिए एनआइटी जयपुर के लिए चुना गया, जहां से 2023 में बीटेक करने के बाद सैमसंग इंजीनियरिंग में पढ़ाई के साथ-साथ काम किया. इस दौरान भाभा ऑटोमिक रिसर्च सेंटर, न्यूक्लियर प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी संस्थानों में साइंटिस्ट बनने के लिए प्रयास किया. अंतत: इसरो के हैदराबाद के यूआर राव सैटलाइट सेंटर में साइंटिस्ट के रूप में जॉइनिंग हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version