उच्च माध्यमिक विद्यालय पैजुना के नये कक्ष का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन

बच्चों आप देश के भविष्य हैं, पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें : मंत्री

By ANIL KUMAR | June 1, 2025 4:43 PM
an image

बच्चों आप देश के भविष्य हैं, पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें : मंत्री फोटो कैप्शन – विधालय के उद्घाटन करते हुए प्रतिनिधि, अकबरपुर प्रखंड के पैजुना स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवनिर्मित उच्च माध्यमिक विद्यालय के नये कक्ष का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीतू सिंह के हाथों संपन्न हुआ. मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था में आये क्रांतिकारी परिवर्तनों पर प्रकाश डाला. उन्होंने गर्व के साथ बताया कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां एक बार में एक लाख 20 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में बिहार ने अकल्पनीय प्रगति की है. उन्होंने बताया कि 2005 में सरकार बनते ही लगभग 35 लाख बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया और एक हजार से अधिक नये स्कूलों का निर्माण करके राज्य में शैक्षिक माहौल तैयार किया गया. मंत्री ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है, जिससे दुनिया को जीता जा सकता है. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों आप देश के भविष्य हैं, आप पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें. बिहार सरकार छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. बिहार देश का पहला राज्य है, जो छात्र कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रहा है. मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बिहार देश का पहला राज्य है, जो सबसे अधिक छात्र कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रहा है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में अल्पसंख्यक छात्रावास, जननायक कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा छात्रावास और आंबेडकर छात्रावास, इंजीनियरिंग कांलेज, मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है. उन्होंने राज्य में स्थापित शैक्षिक संस्थानों का भी उल्लेख किया. जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेकनिक कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और महिला आइटीआइ की स्थापना से अब हमारे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ रहा है. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ बिपिन कुमार भारती ने मंत्री श्रवण कुमार का अंगवस्त्र से सम्मान किया. मंत्री से कॉलेज खोलन की मांग हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने अपने मद से सड़क बनाने का आश्वासन दिया. जिला परिषद सदस्य राजकिशोर दांगी ने मंत्री से मांग करते हुए कहा कि इस विद्यालय में 14 एकड़ जमीन है और बिहार सरकार की ओर से हर प्रखंड में एक कॉलेज खोलने की घोषणा की गयी है. ऐसे में इस विद्यालय के बगल में डिग्री कॉलेज खोला जाये. मंत्री श्रवण कुमार ने जिलाधिकारी से प्रस्ताव भेजने को कहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष पैजुना राजेश कुमार यादव व मंच संचालन शैलेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम में ये रहे शामिल मौके पर जिला जदयू के अध्यक्ष मुकेश विधार्थी, अकबरपुर जिला परिषद सदस्य लालू यादव, रोह पूर्वी के जिला परिषद सदस्य विनिता मेहता, मुखिया संजय राम, पैक्स अध्यक्ष राजेश यादव, भोला यादव, विजयकांत वर्मा, राम प्रवेश प्रसाद, अंबिका प्रसाद, सुबोध कुमार, करण मेहता, मद्यय विद्यालय पैजुना के अध्यक्ष जयराम प्रसाद, पप्पू पूर्व अकबरपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष, सर्वे अधिकारी पटना सुबोध कुमार निराला आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version