इ-रिक्शे से दबकर चार वर्षीय मासूम जख्मी, रेफर

इ-रिक्शा को हिला-डोला रहे थे खेल रहे बच्चे, पलट गया वाहन

By JAVED NAJAF | May 20, 2025 5:38 PM
an image

गोविंदपुर.

प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बनिया बिगहा गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. इसमें एक चार वर्षीय मासूम अनुराग कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल बच्चा अखिलेश कुमार का पुत्र है. जानकारी के अनुसार, गांव में घर के पास खड़ा एक इ-रिक्शा खेल रहे बच्चे पर पलट गया. इससे अनुराग उसके नीचे दब गया. हादसे के बाद बच्चे को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल अनुराग के परिजनों ने अस्पताल परिसर में बताया कि गांव में इ-रिक्शा खड़ा था. कई छोटे बच्चे उसे पकड़कर हिला-डुला रहे थे. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से रिक्शा पलट गया और अनुराग उसके नीचे आ गया. इससे उसके सिर में गहरी चोटें आईं और काफी खून बह गया. बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर रवींद्र विश्वकर्मा ने बताया कि हेड इंजरी के कारण बच्चे के मुंह, नाक और कान से रक्तस्राव हो रहा था. स्थिति गंभीर बनी हुई थी. इसीलिए बेहतर इलाज व सीटी स्कैन के लिए उसे सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि गांव में खुले में खड़े वाहनों पर नियंत्रण हो और बच्चों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाया जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version