पुरानी रंजिश को लेकर दो भाइयों में गोलीबारी, दोनों आरोपित गिरफ्तार

घटनास्थल से 20 खोखा बरामद, गोली फायरिंग का वीडियो वायरल

By PANCHDEV KUMAR | April 16, 2025 11:44 PM
feature

नवादा, काशीचक. जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के लीला बिगहा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में घंटों गोलीबारी हुई. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सोशल मीडिया पर गोलीबारी का वीडियो वायरल होते हुए पुलिस हरकत में आयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को नालंदा जिले के एक ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में कई लोग हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो जिले के काशीचक थाना क्षेत्र लीलाबीघा गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में खुलेआम हथियार लहराकर कई राउंड फायरिंग की गयी है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ऐसे घटना बीते मंगलवार की है. इसमें गांव की ही दो पक्षों की बीच गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. एसपी अभिनव धीमान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ पकरीबरावां के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर त्वरित करवाई की निर्देश दिया. फायरिंग के संबंध में बताया जा रहा है कि मामला दो पक्षों के आपसी जमीन विवाद से जुड़ा है. दोनों पक्ष से पांच-पांच लोग आरोपित काशीचक थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया हैं कि थाना क्षेत्र के लीला बिगहा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस ने दल-बल से पहुंचकर घटनास्थल की जांच की. लेकिन तब तक दोनों पक्षों के लोग भाग खड़े हुए थे. मौके से पुलिस ने घटनास्थल से 20 खोखा बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों पक्ष से पांच-पांच लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी व वीडियो फुटेज की आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया है. विशेष टीम ने विभिन्न तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गोलीबारी में फरार आरोपित को महज कुछ ही घंटे में नालंदा जिले के सारे गांव से दो प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो आपस में सहोदर भाई बताया जाता है. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के लीला बिगहा गांव निवासी राम प्रवेश यादव के बेटे चंदन यादव उर्फ जेपी यादव तथा संतोष यादव के रूप में हुई हैं. इन दोनों भाई ने पुलिस की करवाई को देखते हुए फरार हो गया था. ऐसे पुलिस को अभी तक किसी हथियार की बरामदगी नहीं हुई हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही हैं. घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती दिनदहाड़े दो पक्षों में बेखौफ तरीके से गोलीबारी की घटना नवादा पुलिस की एक चुनौती बन गयी थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तो सूबे की पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी. लेकिन, थानाध्यक्ष की तात्परता तथा सूझबूझ से त्वरित करवाई कर घटना की महज कुछ ही घंटों बाद दो प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं, लेकिन दोनों पक्षों के फरार अभियुक्त तथा खुले रूप से लहराते व फायरिंग करते हथियार की बरामदगी करना पुलिस की एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version