रजौली में 20 घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित, पानी के लिए मचा हाहाकार

आंधी-पानी से तार पर पेड़-पौधे गिरने के कारण चरमरायी व्यवस्था

By PANCHDEV KUMAR | May 6, 2025 11:12 PM
feature

रजौली. प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में बीते सोमवार की शाम से मंगलवार की देर दोपहर तक लगभग 20 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोग बेहाल रहे. बिजली गुल रहने से जलापूर्ति भी ठप रही. घरों में इनवर्टर भी जवाब देने के बाद अंधेरा छाया रहा. बिजली नहीं रहने के कारण घरों में रहे पानी के टंकी पूर्णतः सूख गये. पीने के के लिए पानी के लिए भी हाहाकार मच गया. मंगलवार की सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर शिक्षक व शिक्षिकाओं के अलावा दुकानदार भी काफी परेशान रहे. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग करने वाले दुकानदार भी बिजली आने का इंतजार करते नजर आये. रजौली क्षेत्र में बिजली के बाधित होने से जन-जीवन काफी परेशान रहा. बिजली आने के अपडेट नहीं मिलने पर भी लोगों में काफी रोष देखा गया. लोग बिजली विभाग के वाट्सएप ग्रुप में मैसेज करते रहे कि बिजली कब आयेगी. किंतु बिजली विभाग के जेइ से लेकर वरीय पदाधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कोई सूचना ग्रुप में नहीं शेयर किया गया. बिजली विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर मो इरफान आलम ने तेज बारिश व आंधी के कारण बिजली के तार पर पेड़-पौधों के गिर जाने व खनवां पावर ग्रीड से बिजली के बाधित होने की जानकारी दी गयी. बिजली से संबंधित जानकारी दूरभाष के माध्यम से लिए जाने पर उचित जानकारी नहीं मिलने व वाट्एसप ग्रुप में भी जानकारी नहीं मिलने से लोग काफी परेशान दिखे. लोगों ने कहा कि सोमवार को दिन में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटी रही एवं शाम को बारिश के कारण बिजली आपूर्ति तो रही. इस बाबत बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार की संध्या तेज आंधी-बारिश के कारण बिजली के खंभे व तार जगह-जगह पर टूट गये थे. जिसे सुदृढ़ करने को लेकर बिजली कर्मी एवं पदाधिकारी लगे हुए थे. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण व्यवस्था में गड़बड़ी हो जाती है, हालांकि बिजली जल्द से बहाल करने को लेकर बिजली कर्मी हमेशा कार्यरत रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version