लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : उपनिदेशक
प्रतिनिधि,
मेसकौर.
गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए
उपनिदेशक ने जब विशेष शिविर से जुड़े सवाल किये, तो अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके. जवाबों की अस्पष्टता पर उप निदेशक ने नाराजगी व्यक्त की और कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि विशेष शिविर में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नेहा कुमारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है