जाम से मुक्ति को लेकर होगी जल्द कार्रवाई, हटेगा अतिक्रमण : सदर एसडीओ

सदर एसडीओ ने हिसुआ प्रखंड के कार्यालयों का किया निरीक्षण

By UDAY KR BHARTI | June 10, 2025 6:31 PM
an image

हिसुआ. मंगलवार को सदर एसडीओ अमित अनुराग ने हिसुआ के प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय आदि का निरीक्षण किया. वे कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति और जाम से मुक्ति की पहल को लेकर हिसुआ पहुंचे थे. उन्होंने कार्यालय में अधिकारियों की उपस्थिति का जायजा लिया. कार्यभार संभालने के बाद हिसुआ में उनका पहला विजिट था. लगभग स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने से कार्यालय का रूटीन वर्क समुचित रूप से करने का निर्देश दिया. लंबित कार्यों को जल्द से जल्द कार्यरूप देने का निर्देश दिया. कार्यों को प्रतिवेदन समुचित तरीके से बनाकर भेजने का निर्देश दिया. सरकार की जनहित की योजनाओं का कार्यांवयन बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया. कार्यालयों में कोई बिचौलिया नहीं रहना चाहिए. इस पर कड़ी नजर रखी जाए. योजनाओं का अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ पहुंचाने की बात कही. वे प्रखंड कार्यालय पहुंचे कुछ आम लोग और लाभुकों से भी रू-ब-रू हुए और पूछताछ की. मौके पर उन्होंने अधिकारियों से जाम की हालत पर बातें की और जाम के चिह्नित स्थलों का निरीक्षण किया. एसडीओ ने बताया कि आने वाले समय में वहां से अतिक्रमण हटाना है. इसको लेकर स्थल व मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया गया. इसपर स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने बताया कि जल्द ही औपचारिक बैठक कर अतिक्रमण को हटाने और जाम से मुक्ति की पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version