उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, रात की उड़ी नींद

चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी ने किया परेशान

By BIPIN KUMAR | May 31, 2025 4:59 PM
an image

वारिसलीगंज.

चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सुबह से ही लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है. सुबह आठ बजे के बाद से ही सूरज अपने तीखे तेबर आभास करा रहा है. सुबह-शाम भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. सुबह से ही गर्मी महसूस की जा रही है. दिन में गर्मी और बढ़ने के आसार हैं. सुबह आठ बजे से ही धूप लोगों को चुभने लगी है. गर्मी से रात को भी चैन नहीं मिल रहा है. सबसे बुरा हाल तो मौसम के बदलते तेबर के चलते हो रहा है. हाल के दिनों में आसमान में उमड़ते-घुमड़ते बादलों के बीच मामूली बूंदाबांदी के अगले दिन और भी प्रचंडता के साथ कहर बरपा रही है. इससे गर्मी से उत्पन्न रोगों का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है. इधर, बिजली की आंख-मिचौली ने तो लोगों को सबसे ज्यादा परेशान कर रखा है. बिजली के बार-बार ट्रीप होने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version