NAWADA NEWS.रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से किसी को नया जीवन मिलता है. उक्त बाते छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू ने कही.
By VISHAL KUMAR | July 31, 2025 4:26 PM
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से किसी को नया जीवन मिलता है. उक्त बाते छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू ने कही. उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड के माल गोदाम निवासी अजीत कुमार साहू के पिताजी ब्रह्मदेव साहू जिनका डायलिसिस होना था, जिन्हें चार यूनिट ब्लड की जरूरत थी. अजीत खुद भी डोनेशन कर चुके थे और अपने लोगों के द्वारा भी करवा चुके थे, लेकिन एक यूनिट की आवश्यकता और थी. बीते दिन उन्होंने छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू से संपर्क किया. जीतू ने बिना कुछ सोचे रक्तदान का नाम सुनते ही हां कह दिया. जितेंद्र प्रताप जीतू ने बताया कि मैं पिछले 22 सालों से रक्तदान कर रहा हूं. आज 71वां रक्तदान है. उन्होंने यह भी कहा कि छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के रक्तवीरों ने 10000 से भी ज्यादा मरीजों के लिए रक्तदान किया है. उन्होंने समाज के सभी लोगों से यह अपील किया कि हर युवा रक्तदान रक्त करें. रक्त की कमी से जो भी पीड़ित परिवार हैं, वें लोग शिवाजी सेवा संस्थान के रक्तवीरों से अवश्य संपर्क करें. सं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .