फल के रूप में मिलते हैं दुख और सुख : बबीता बहन

Nawada News. खनवां के प्रसिद्ध आदि शक्ति देवी मंदिर के प्रांगण में द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेले में ब्रह्माकुमारी बबीता बहन ने प्रवचन का आयोजन किया.

By VISHAL KUMAR | July 14, 2025 7:14 PM
an image

फ़ोटो- प्रवचन करतीं बबीता बहन. प्रतिनिधि, नरहट खनवां के प्रसिद्ध आदि शक्ति देवी मंदिर के प्रांगण में द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेले में ब्रह्माकुमारी बबीता बहन ने प्रवचन का आयोजन किया. प्रवचन करते हुए बहन बबीता ने बताया कि हमारे जीवन की सारी समस्या और उसका समाधान का मुख्य कारण हमारे संकल्प पर ही निर्भर करता है. हम जैसा पढ़ते हैं, सुनते हैं, देखते हैं, बोलते हैं वही कार्य करते हैं. उसके फलस्वरूप दुःख और सुख फल के रूप में मिलता है. भगवान कहते हैं उसमें मेरा कोई भी हस्तक्षेप नहीं होता है. जो गीता में भी लिखा हुआ है कि आत्मा स्वयं अपना मित्र और स्वयं अपना शत्रु है, और बाइबिल में भी लिखा हुआ है कि गॉड ने सभी मानव को सबसे ऊंची ज्ञान देकर भेजा है जो जैसा कर्म करेंगे वैसा फल पायेंगे. जीवन में सुख – शांति, स्वस्थ, धन में वृद्धि के लिए सुबह उठते सबसे पहले भगवान शिव बाबा को प्रणाम करें और प्रतिदिन पांच बार निश्चय और विश्वास के साथ संकल्प करें कि मैं सर्वसमर्थ, सर्व शक्तिमान, सुख – शांति, प्रेम, ज्ञान के सागर परमपिता परमात्मा शिव की संतान परम सौभाग्यशाली सुख, शांति, प्रेम, आनंद स्वरूप मैं संपूर्ण स्वस्थ हूं. सफलता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. यह संकल्प प्रति दिन करने से सबकुछ अच्छा होने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version