बिहार के नवादा से रहस्यमय ढंग से गायब हुए पथ निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर, डिप्रेशन के थे शिकार

Bihar News: बिहार के नवादा में पथ निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर निर्मल कुमार के अचानक लापता हो जाने से हड़कंप मच गया है. 14 मई की शाम घर से निकले निर्मल का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजन और पुलिस दोनों चिंता में हैं.

By Abhinandan Pandey | May 16, 2025 12:32 PM
an image

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में पथ निर्माण विभाग में कार्यरत एक जूनियर इंजीनियर (JE) के रहस्यमय ढंग से लापता होने से सनसनी फैल गई है. 45 वर्षीय निर्मल कुमार 14 मई की शाम को अपने घर से निकले थे और इसके बाद से अब तक उनका कोई अता-पता नहीं है. मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया, यमुना पथ का है, जहां निर्मल अपने परिवार के साथ रहते थे.

पटना जिले के पंडारक गांव के रहने वाले हैं निर्मल

मूल रूप से पटना जिले के पंडारक गांव के निवासी निर्मल कुमार शशांक तिवारी के पुत्र हैं और वर्तमान में नवादा पथ निर्माण विभाग में JE पद पर तैनात हैं. 14 मई की शाम करीब 6:10 बजे वे हरे रंग की हाफ पैंट और सफेद बनियान पहनकर टहलने के लिए निकले थे. चौंकाने वाली बात यह है कि उनका मोबाइल फोन घर पर ही छूट गया, जिससे परिजन उनसे संपर्क नहीं कर सके.

15 मई को पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

जब देर रात तक वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खुद उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. अंततः 15 मई की सुबह उनकी पत्नी ने नवादा नगर थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और विभिन्न संभावित इलाकों में खोजबीन शुरू कर दी है.

डिप्रेशन में थे जूनियर इंजीनियर

नवादा पुलिस तकनीकी सर्विलांस और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से जेई की तलाश में जुटी है. पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को निर्मल कुमार के बारे में कोई सूचना मिले तो नगर थाना के मोबाइल नंबर 9431822274 पर तुरंत जानकारी दें.

बताया जा रहा है कि निर्मल पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव यानी डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था. पुलिस इस पहलू को भी जांच में शामिल कर रही है. हालांकि तीन दिन बीत जाने के बावजूद अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई है.

Also Read: पटना में युवती का खौफनाक मर्डर! किराये के कमरे में दोस्त ने चाकू से गला काटा, फिर गैस सिलेंडर से जिंदा जला डाला

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version