नौ जुलाई को राजद का दामन थामेंगे कौशल यादव

राजद की प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव व पूर्व एमएलसी सलमान रागिब ने की घोषणा

By VISHAL KUMAR | June 24, 2025 9:29 PM
an image

आइटीआइ मैदान में होगा बड़ा आयोजन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

राजनीतिक रूप से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा

राष्ट्रीय जनता दल की प्रेसवार्ता में कौशल यादव के राजद में शामिल होने की घोषणा के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में नवादा की राजनीति में बड़ा बदलाव भी देखने को मिलेगा. वर्तमान समय में नवादा जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीते हुए हैं. नवादा, रजौली तथा गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से क्रमशः विभा देवी, प्रकाश वीर तथा मोहम्मद कामरान राजद के टिकट पर चुनाव जीते हैं. वहीं हिसुआ विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर नीतू सिंह विधायक हैं. यह सभी प्रारंभ से कौशल यादव के खिलाफ अपनी राजनीति करते रहे हैं. नवादा जिले में राजनीति की दो धुरी के रूप में जाने जाने वाले राजबल्लभ यादव और कौशल यादव एक साथ एक पार्टी में रहकर राजनीति करेंगे, यह किसी तरीके से सोचा नहीं जा सकता है. जाहिर सी बात है कि पहले से राजद में राजनीति के शिखर पर बैठे नेता कौशल यादव को आसानी से अपना लेंगे, यह फिलहाल सोचना मुश्किल लगता है. कयास है कि जल्द ही राजबल्लभ प्रसाद यादव खेमे के साथ राजनीति करने वाले नेता जदयू या बीजेपी का दामन थामेंगे. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नवादा में आने वाला विधानसभा काफी रोचक होगा. वहां पुराने नेता अपनी-अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरे झंडे व बैनर के नीचे आकर विधायक का चुनाव लड़ते दिखेंगे.

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लालू व तेजस्वी के कार्यों को गिनाया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version