पहले काटे हाथ-पैर, फिर काटा सिर, बिहार में हत्या की दर्दनाक कहानी, आधा शरीर देखकर पत्नी ने पहचानी लाश

नवादा में एक व्यक्ति की हत्या कर अपराधी उसके शरीर से हाथ-पैर और सिर को काटकर अपने साथ लेकर चल गये.

By Anand Shekhar | March 13, 2024 7:37 AM
feature

नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र से हत्या की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक अधेड़ उम्र के शख्स की क्रूर तरीके से जान ले ली गई है. हत्यारों की क्रूरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अधेड़ के शरीर से दोनों हाथ, दोनों पैर और सिर काट कर गायब कर दिया गया है.

इतना ही नहीं हत्यारों ने निर्मम तरीके से हत्या करने के बाद शव को बधार में फेंक दिया. घटना रोह थाना क्षेत्र के अनैला बारा गांव की है. रोह थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह बधार से शव को बरामद किया. मृत व्यक्ति की पहचान परिजनों ने की है. पुलिस क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. 

मृत व्यक्ति के आधे शरीर देखकर पत्नी ने की पहचान 

सुबह ग्रामीण बधार तरफ गये थे. इस दौरान मृत व्यक्ति के शव को देखा. इसके बाद यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सिर और हाथ-पैर नहीं होने के कारण शव की पहचान कर पाना मुश्किल साबित हो रहा था. लेकिन, मृत व्यक्ति की पत्नी ने मृतक यानि अपने पति को पहचान लिया. मृतक की पहचान अनैला बारा गांव के रामधनी रजक के 47 वर्षीय पुत्र सुनील रजक के रूप में की गयी. वह लौंड्री का कार्य किया करता था. पति का शव पहचानने के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. 

सुनील रजक को घर से बुलाकर ले गये थे दो व्यक्ति

बताया जा रहा है कि सुनील रजक को शनिवार की रात में हीं रोह ग्राम के दो व्यक्ति छठी कार्यक्रम में ले जाने के लिए घर से बुलाकर ले गये थे. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन लेकिन कुछ पता नहीं चला. इस बीच मंगलवार को अनैला बारा गांव के बधार से क्षत-विक्षत अवस्था में सुनील रजक का शव बरामद किया गया. 

हत्या के बाद हाथ-पैर और सिर ले गए अपराधी

अपराधी शरीर से हाथ-पैर और सिर को काटकर अपने साथ लेकर चल गये. सिर्फ धड़ को बघार में फेंक दिया. अर्ध शरीर को देख परिजनों ने पहचान कर ली है. हत्यारों की तलाश में पुलिस जुटी गयी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version