Lalu Yadav: इस जिले में बनेगा लालू यादव का मंदिर, 50 फीट ऊंची होगी प्रतिमा
Lalu Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जन्म दिवस पर उनका मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास विधि-विधान से किया गया है. मंदिर का निर्माण हिसुआ के सरतकिया गांव में किया जाएगा.
By Rani | June 12, 2025 2:00 PM
Lalu Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जन्म दिवस पर उनका मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास विधि-विधान से किया गया है. मंदिर का निर्माण हिसुआ के सरतकिया गांव में किया जाएगा. जानकारी मिली है कि लालू यादव की आदमकद प्रतिमा लगाकर भव्य मंदिर बनेगा, जिसमें राधा-कृष्ण की भी मूर्ति रहेगी.
आदमकद प्रतिमा होगी स्थापित
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के समर्पित वरीय कार्यकर्ता और लालू यादव के फैन पूर्व सैनिक नरेश यादव ने पत्नी के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ मंदिर की नींव रखी. नरेश यादव के अनुसार मंदिर 50 फीट ऊंचा होगा. जिसमें छह फीट की लालू यादव की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी.
बता दें कि पिछले सात वर्षों से पूर्व सैनिक नरेश यादव के नेतृत्व में सरतकिया गांव में लालू प्रसाद के जन्मदिवस पर मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना की जाती है. इस दौरान केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया जाता है. नरेश यादव ने बताया कि अब मिट्टी की प्रतिमा नहीं बनानी पड़ेगी. उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष यह संकल्प उठाया कि कल से ही निर्माण का काम शुरू होगा.
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .