खेत में काम कर रहे व्यक्ति पर गिरी आकाशीय बिजली, हालत गंभीर, रेफर

NAWADA NEWS.प्रखंड क्षेत्र की शिरोडाबर पंचायत के बौढी कला गांव में शनिवार को दासो यादव के पुत्र कृष्णा यादव खेत में जानवर चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गये.

By KR MANISH DEV | July 12, 2025 9:34 PM
an image

प्रतिनिधि, रजौली प्रखंड क्षेत्र की शिरोडाबर पंचायत के बौढी कला गांव में शनिवार को दासो यादव के पुत्र कृष्णा यादव खेत में जानवर चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गये. घायल कृष्णा यादव के पुत्र लालू प्रसाद ने बताया कि उनके पिता सामान्य दिनों की तरह अपने खेत में जानवर चरा रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी. आसमानी बिजली कृष्णा यादव पर आ गिरी, जिससे वह बुरी तरह से झुलस कर अचेत होकर गिर पड़े. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से झुलसे कृष्णा यादव को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल रजौली ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया. कृष्णा यादव की गंभीर हालत को देखते हुए, जिसमें उनके शरीर का एक बड़ा हिस्सा झुलस गया था, डॉ. अनुज कुमार ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version