जरूरतमंद को नियमानुसार लोन उपलब्ध कराये: नवीन पांडेय

NAWADA NEWS.जिला पंचायत राज पदाधिकारी-सह-वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग नवीन कुमार पांडेय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पीएमएफएमइ व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) के अंतर्गत योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी.

By VISHAL KUMAR | July 19, 2025 6:36 PM
an image

बैंकों से मिलने वाली विभिन्न ऋण योजनाओं की हुई समीक्षा

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिला पंचायत राज पदाधिकारी-सह-वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग नवीन कुमार पांडेय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पीएमएफएमइ व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) के अंतर्गत योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक व अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक के दौरान स्वीकृत आवेदनों में लंबित भुगतान व ऋण वितरण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी.श्री पांडेय ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं के तहत स्वीकृत आवेदनों में ऋण की राशि का त्वरित भुगतान किया जाए, ताकि लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके और योजनाओं के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके.उन्होंने बैंकों को निर्देश दिया कि समयबद्ध कार्यप्रणाली अपनाते हुए लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version