स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए करने के लिए जनसंवाद का आयोजन
By ANIL KUMAR | May 29, 2025 4:37 PM
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए करने के लिए जनसंवाद का आयोजन
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
गुरुवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पचगावां में जन आरोग्य समिति के सहयोग से संस्थान व समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया विनीत कुमार ने की. डॉ राजेश कुमार ने विभिन्न स्तरों पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने पर विशेष बल दिया. पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की प्रतिनिधि शीला कुमारी ने जन संवाद की महत्ता और उसकी प्रक्रिया पर प्रकाश डाला. सीएचओ अशलेष्या प्रिया ने समुदाय को स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं व अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी. स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ. अनिल कुमार की ओर से परिवार नियोजन, आयुष्मान भारत कार्ड, एएनसी सेवाएं, पोषण, एनआरसी सेवाएं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. सभी लोग शारीरिक, मानसिक, सामाजिक रूप से स्वास्थ्य रहें, इसके लिए भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी. जन संवाद के दौरान लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सुनी गयीं. एक खुले सत्र में ग्रामवासियों ने जलजमाव, पानी की व्यवस्था, शौचालय की मरम्मत जैसी समस्याएं रखीं. इस पर मुखिया विनीत कुमार ने समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की. मौके पर पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की एएस प्रमिला कुमारी, शिक्षक शहनवाज अंसारी, सीएचओ रिंकू कुमारी, जीविका से विनीता, एएनएम शांति सिन्हा एवं नीरू कुमारी, आशा फैसिलिटेटर संजू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा समुदाय के लगभग 65 लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार व जिला प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडे पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की पैनल के रूप में उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक सहभागिता को केंद्र में रखकर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .