बच्चों से भरा मैजिक वाहन पलटा, एक दर्जन बच्चे घायल

रजौली के डाक बंगला चौराहे के समीप अनियंत्रित हो गया था वाहन

By KR MANISH DEV | July 2, 2025 10:00 PM
an image

रजौली के डाक बंगला चौराहे के समीप अनियंत्रित हो गया था वाहन

प्रतिनिधि, रजौली.

अस्पताल में भर्ती घायल बच्चे

हादसे में घायल बच्चों में करमा कलां गांव निवासी सोनू कुमार की पुत्री निशु कुमारी, प्राणचक गांव के लव कुश कुमार के पीयूष कुमार, कर्मा कला के स्कूली छात्र राजकुमार के साथ करीब आठ नौनिहाल बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी बच्चों को उनके परिजनों ने निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया. अनुमंडलीय अस्पताल में बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. पारितोष कुमार ने बताया कि इलाजरत सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आयी है.

घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष

वाहन दुर्घटना की सूचना पर रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मानक के अनुरूप निजी विद्यालयों में नहीं चलने वाले वाहनों की सघन जांच कर करायी जायेगी. इस दुर्घटना में घायल बच्चों के परिजनों की ओर से अगर आवेदन दिया जाता है, तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि निजी विद्यालयों की ओर से मानकता विहीन वाहनों का प्रयोग किया जायेगा, तो नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्कूलों में चलने वाले मानकता विहीन वाहनों की जांच की जायेगी. इसके लिए दो दिनों में निर्देश जारी किये जायेंगे. यह जांच सूचीबद्ध तरीके से सभी स्कूलों में चलने वाले वाहनों की होगी. इस दौरान स्कूलों में कितनी गाड़ियां चलायी जा रही हैं, उसकी सूची स्कूलों से लेकर वाहनों की जांच की जायेंगी. अगर, उसके बाद भी स्कूल प्रबंधन के द्वारा दूसरी गाड़ी चलायी जायेगी, तो उसे जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

नवीन कुमार पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version