पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन

By PANCHDEV KUMAR | April 26, 2025 11:24 PM
feature

हिसुआ. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार की शाम हिसुआ में आक्रोश मार्च निकला और सभा कर श्रद्धांजलि दी गयी. हिसुआ व्यवसायिक संघ के तत्वावधान में कार्यक्रम था. इसमें हिसुआ बाजार के युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद, भाजपा कार्यकर्ता आदि शामिल हुए. हिसुआ पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह भी मार्च और श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. बैनर और तख्ती लेकर लोगों ने मार्च किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान मांगे बदला, न राज्य पूछा, न भाषा पूछा, ना जाति पूछा केवल धर्म पूछा, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता आदि के नारे लगाये. आक्रोश मार्च टीएस कॉलेज के समीप से निकला जो हिसुआ-नवादा मेन रोड में आक्रोश जताते हुए विश्वशांति चौक तक पहुंचा. मौके पर लोगों ने 28 पर्यटकों की हत्या की घोर निंदा की. लोगों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से निर्णायक कार्रवाई की मांग की. लोग फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की. लोगों ने कहा कि यह बार-बार मानवता को कलंकित करने वाली घटना है. इस कायराना और बर्बर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है. बाजार और क्षेत्र के युवाओं ने जमकर आक्रोश दिखाया. मार्च के बाद जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि सभा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उनके परिजनों के लिए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गयी. मार्च में संघ के मनीष राठौर, प्रमोद कुमार उर्फ बाल ठाकरे, राजेश कुमार, विजय कुमार, विक्की कुमार, संतोष कुमार, अभिराज सोलंकी, रीतेश कुमार, संजीत कुमार, अरविंद कुमार, सोमी बरनवाल, सोनू विश्वकर्मा, सुनील कुमार, राजा कुमार, पंकज कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद अशोक चौधरी, धनंजय सिंह, पूर्व पार्षद जितेंद्र कुमार, गांधी जी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version