परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, ससुराल वाले बता रहे सांप ने काटा
प्रतिनिधि, रजौली.
क्या है मामला
आरोपों का सिलसिला जारी
मामा के अनुसार, मो आसिफ और साहिन परवीन 14 जुलाई को रजौली स्थित अपने घर महसई मुहल्ला पहुंचे थे. शाम करीब छह बजे उन्हें साहिन परवीन की मौत की खबर मिली. ससुराल वालों ने उन्हें बताया कि सांप के काटने से मौत हुई है. इसकी सूचना देर रात करीब 10 बजे फोन पर दी गयी. मामा ने तुरंत दाह-संस्कार करने से मना करते हुए अगली सुबह यानी 16 जुलाई को घटनास्थल पर पहुंचने की बात कही. 16 जुलाई की सुबह वह परिजनों के साथ रजौली पहुंचे और इसकी सूचना रजौली पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. क्योंकि, मृतका के मामा ने आरोप लगाया था कि उनकी भांजी को गला दबाकर मारा गया है. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सच्चाई सामने आ पायेगी. मायके वालों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने घटना के बारे में विस्तार से पूछा, तो ससुराल वालों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.ससुराल वालों ने कहा, सांप ने काट लिया
मो आसिफ की मां रबीना खातून ने बताया कि वे लोग नौरंगा में रहते थे, लेकिन मो आसिफ और उसकी पत्नी सोमवार को रजौली स्थित अपने घर महसई मुहल्ला पहुंचे थे. वे घर की साफ-सफाई कर रहे थे, तभी घर में छिपे एक सांप ने उनकी बहू को काट लिया. बहू की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी.क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पर मायके वालों ने पूरा भरोसा जताया है और न्याय मिलने की उम्मीद जतायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही इस रहस्यमय मौत का सच सामने आ पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है