सरकारी स्कूलों में होने वाला गणितीय समर कैंप कागजों पर ही सिमटा

Nawada news.प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में 20 मई से 20 जून तक गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जाना था.

By ANIL KUMAR | June 15, 2025 4:55 PM
an image

प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में 20 मई से 20 जून तक गणितीय समर कैंप का आयोजन होना था

प्रतिनिधि, अकबरपुर.

प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में 20 मई से 20 जून तक गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जाना था. इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. जिसमें समर कैंप की तैयारी सुनिश्चित कराने को कहा गया है. जिसका जिम्मा प्रखंड के एक एनजीओ प्रथम स्वयंसेवी संस्था को दिया गया. निर्देश के मुताबिक 20 जून तक समर कैंप में कक्षाओं का संचालन किया जाना है. इसके सफल कार्यान्यवन के लिए डीइओ की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर पर निगरानी टीम का गठन होना था. 10 से 15 मई तक विभिन्न संस्थाओं द्वारा समर कैंप के लिए सूची तैयार की गयी. कैंप की गतिविधियों व सामग्री पर प्रशिक्षण प्रथम फाउंडेशन के सदस्यों ने दिया. 20 से 30 मई तक चयनित स्वयं सेवकों व कमजोर बच्चों की पहचान व कक्षा स्थल की पहचान की गयी. 2 से 21 जून तक स्वयंसेवक प्रतिदिन 10-15 बच्चों के साथ एक से डेढ़ घंटे की गतिविधियों को करना हैं. कक्षा का समय सुबह सात से नौ बजे या शाम पांच बजे से सात बजे (बच्चों की सुविधा अनुसार) आयोजित होना था.

क्या कहते हैं एनजीओ संचालक

चन्द्रशेखर कुमार, संचालक, प्रथम एनजीओ

क्या कहते हैं पदाधिकारी

वरुण कुमार, साधनसेवी, नवादाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version