मजलिस उलेमा के अध्यक्ष बने मौलाना अजमल कादरी, महासचिव अरशद सरदार

Nawada news. नवादा जिले के मजलिस उलेमा वल-उम्मा के अध्यक्ष मौलाना अजमल कादरी, महासचिव अरशद सरदार को मतपत्र के माध्यम से चुना गया, जबकि कारी अनवर जकी को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष बनाया गया.

By VISHAL KUMAR | July 14, 2025 5:31 PM
an image

मजलिस उलेमा वल-उम्मा का मतपत्र के माध्यम से हुआ चुनाव मुस्लिम समाज के शैक्षणिक व्यवस्था को सुधारने के लिए करता है काम फोटो-कार्यक्रम में शामिल सदस्य. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नवादा जिले के मजलिस उलेमा वल-उम्मा के अध्यक्ष मौलाना अजमल कादरी, महासचिव अरशद सरदार को मतपत्र के माध्यम से चुना गया, जबकि कारी अनवर जकी को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष बनाया गया. मजलिस उलेमा वल-उम अम्मा नवादा जिले के कार्यालय सचिव मुफ्ती इनायतुल्लाह कासमी ने बताया कि मजलिस उलेमा वल-उमा, नवादा जिला की सत्रहवीं वार्षिक चुनावी बैठक अंसार नगर के एक होटल में की गयी. मौलाना व मास्टर वसी अहमद सलाफी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले के अधिकांश प्रखंडों से बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी व विद्वान शामिल हुए. मजलिस-ए-उलेमा के चुनाव आयोग फैयाज अहमद सरफराज एडवोकेट ने यह चुनाव कराया. यह चुनाव एक साल की अवधि के लिए किया गया. अबू सालेह नदवी रोह, मौलाना जहांगीर आलम कादरी, मुफ्ती सबाउद्दीन फलाही, मौलाना वसी अहमद सलाफी, सैयद अब्बास हुसैन, हाजी जुबैर आलम, सैयद इरशाद बल्खी, हशमत खान, प्रो. अतीक अहमद, निहाल साबरी को उपाध्यक्ष बनाया गया. हसीब खान, शोएब रजा, जावेद अख्तर, मास्टर जाहिद, इम्तियाज आलम, फिरदौस खान, नौशाद आलम, सदरुल इस्लाम, नसीम बड़े बाबू, अब्दुल्ला आजम को सहायक सचिव बनाया गया. जबकि हाफिज फजलुल हक इब्न मौलाना शफकत फतेह कासमी, मौलाना सैयद अरशद अफजाली, मुबारक हुसैन, फखर आलम, खालिद उजैर कैफी, जावेद इकबाल दामरी, रकीब खान एडवोकेट, महफूज आलम बारी दरगाह, साजिद हुसैन अमनवान सहायक, मास्टर हाजी इफ्तिखार चुने गये. मौलाना वसी अहमद सलफी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि जिले के सभी विचारधाराओं का संयुक्त मंच नेकनीयती का संगठन है. जिले के हर मुसलमान को इस संगठन से जुड़कर जिले के कल्याण कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, आर्थिक सहयोग देना चाहिए, राय और सुझाव देने चाहिए. मौलाना जहांगीर आलम कादरी ने संगठन की महत्ता और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुसलमानों को हर जिले में ऐसा संगठन बनाना चाहिए और हर ब्लॉक, हर पंचायत और हर गांव को जिला केंद्र से जोड़ना चाहिए और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं तत्परता दिखानी चाहिए. हमारे लिए दिन-प्रतिदिन उत्पन्न हो रही समस्याओं का कोई और समाधान नहीं है. हमें एकजुट होकर इन समस्याओं का समाधान स्वयं करना होगा. जावेद अख्तर ने वर्ष का वित्तीय रिपोर्ट पेश किया जबकि मुफ्ती इनायतुल्लाह कासमी ने विभागों और दारुल कजा अमीरात शरिया बिहार, उड़ीसा और झारखंड नवादा शाखा का रिपोर्ट पेश किया. मौलाना नौशाद जुबैर कासमी ने प्रबंधन के कर्तव्यों को बखूबी निभाया. मौलाना अजमल कादरी, शौकत रशीदी, शोएब रजा, गुलाम मुस्तफा उर्फ मेहताब आलम, श्री अजमल नरहट, मास्टर शकील संयोजक शिक्षक मंच, सैयद इरशाद बल्खी, डॉ अब्दुल वाहिद, जहीर अनवर राहीबी, निहाल साबरी, मास्टर रजा तस्लीम पचंबा, मास्टर अली इमाम सचिव बसोटा आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए और अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर जनाब हाजी यूनुस जान, हाजी मास्टर लईक अहमद, जनाब हाजी इफ्तिखार, जनाब खालिद सैफुल्लाह अनु, जनाब हाजी इमरान मिर्दा टोली, जनाब जियाउल हक, मास्टर जमशेद मेहदी, डॉ. जावेद मुगल खार, प्रोफेसर शमशाद अली नजरी, हाजी सनाउल्लाह दमरी, आरिफ खान, हाफिज साजिद, हाफिज नसीमुद्दीन ब्लाइंड मुहम्मद नसीम बड़े बाबू, साजिद हुसैन अमानवां आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version