कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाये केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी
कैप्शन – कार्यक्रम में हुंकार भरते हम नेता.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. शुक्रवार को रजौली प्रखंड मुख्यालय स्थित घसियाडीह के मैदान में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने एक जनसभा का आयोजन किया. हालांकि, पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी सभा में शामिल नहीं हो पाये, लेकिन उनके पुत्र और पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष मांझी ने कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित करते हुए एनडीए के लिए जोरदार अपील की. सभा में संतोष मांझी के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी, प्रदेश सचिव राकेश कुमार, युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह, संगठन प्रभारी राजेश रंजन, युवा प्रदेश सचिव अनिल राज, जिलाध्यक्ष करण कुमार मांझी, प्रखंड अध्यक्ष संदीप पासवान और अनिल सिंह सहित पार्टी के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच जाएं और वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं. उन्होंने एनडीए समर्थित उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का आह्वान किया, ताकि क्षेत्र का विकास और तेजी से हो सके.
दशरथ मांझी और बाबा साहेब आंबेडकर से प्रेरणा
संतोष मांझी ने माउंटेनमैन दशरथ मांझी के अदम्य साहस और दृढ़ निश्चय को याद करते हुए उन्हें मेहनत का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि हम सभी को दशरथ मांझी की तरह ही दृढ़ संकल्पित होकर सरकार बनाने के लक्ष्य को हासिल करना है. उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विचारों का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने गरीबी में जीवन यापन कर रहे लोगों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने और उन्हें प्राप्त करने का मार्ग दिखाया था. यह संदेश कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का काम कर गया.
एकजुटता का आह्वान और एनडीए के लिए समर्थन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है