भीषण सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

Nawada news. वारिसलीगंज-अपसढ़ पथ पर स्थित सर्वोत्तम राइस मिल के समीप सोमवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By BIPIN KUMAR | April 21, 2025 10:15 PM
an image

प्रतिनिधि, वारिसलीगंज वारिसलीगंज-अपसढ़ पथ पर स्थित सर्वोत्तम राइस मिल के समीप सोमवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के चकवाय गांव निवासी स्वर्गीय विशेसर महतो के 55 वर्षीय पुत्र अशोक महतो और झौर गांव निवासी उपेंद्र मिस्त्री के 30 वर्षीय पुत्र अशोक मिस्त्री व आशीष मिस्त्री किसी काम से झौर मोड़ से बाइक द्वारा चकवाय गांव जा रहे थे. इस दौरान सर्वोत्तम राइस मिल के समीप विपरीत दिशा से अनियंत्रित हो आ रही चार पहिया वाहन से सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आसपास के लोगों ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. परंतु रास्ते में ही अशोक महतो की मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी दोनों भाई आशीष व अशोक इलाजरत है. जख्मी आशीष की हालत भी गंभीर बनी है. बाद में आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक अशोक महतो के शव को घटनास्थल पर रखकर सड़क जाम कर दिया है. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गयी. सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाम हटाने में लगी है. असमय अशोक की मौत से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में शोक व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version