गोविंदपुर में शौच के लिए बधार में गयी थी लड़की
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग में अधवरवा आहार ईंट-भट्ठा के समीप मंगलवार की रात्रि में एक नाबालिग लड़की के गले में चाकू मार देने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और इलाज के लिए गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां लड़की का इलाज जारी है. घायल लड़की की पहचान थाना क्षेत्र के बेला निवासी सरवन विश्वकर्मा की 16 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है. सीएचसी के डॉ मनीष कुमार ने बताया कि घटना गंभीर है. इलाज के बाद वह खतरा से बाहर है और फिलहाल सुरक्षित है.मां ने करायी प्राथमिकी दर्ज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है