सिंगापुर से नवादा के बैंकों में मंगायी राशि

नवादा न्यूज : साइबर अपराधियों ने विदेश में रह रहे लोगों को लगाया चूना

By GAURI SHANKAR | April 18, 2025 10:56 PM
an image

नवादा न्यूज : साइबर अपराधियों ने विदेश में रह रहे लोगों को लगाया चूनासिंगापुर के 400 लोगों को बनाया अपना शिकार

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

कई के चेहरे होंगे उजागर

अब सीबीआइ इस केस की तह तक जाने वाली है. इसमें बिहार के कई साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सकता है. मालूम हो कि सीबीआइ ने डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी करने वाले बड़े गिरोह के खिलाफ पूरे देश में ऑपरेशन चक्र दो अभियान चलाया है. इसके तहत पिछले दिनों चार बड़े साइबर अपराधी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. ऑपरेशन चक्र 2 के तहत सीबीआइ के छापेमारी अभियान में राज्य के नवादा, नालंदा, शेखपुरा, पटना सहित झारखंड के जामताड़ा भी चिह्नित है. वहां के साइबर अपराधियों ने देश ही नहीं, बल्कि विदेश के लोगों को भी चुना लगा है.

सीबीआइ ने दी हिदायत

सीबीआइ ने आम लोगों को इससे बचने की हिदायत दी है. किसी तरह के इन्वेस्टमेंट, व्यापार तथा विभिन्न एजेंसी के नाम पर सोशल साइट से मैसेज पास करने वालों से बचें. किसी तरह के प्रलोभन में नहीं आएं, नहीं तो आपकी मेहनत की कमाई लुट जायेगी. इसके लिए नेशनल स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नवादा साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने कहा कि उन्हें इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं है. सीबीआइ की जांच टीम को जो भी मदद चाहिए होगी, वह मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version