वारिसलीगंज. वारिसलीगंज-बरबीघा पथ पर बाली बिगहा गांव के समीप हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप जख्मी हालत में इलाजरत है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के अपसढ़ पंचायत स्थित जमुआमां गांव निवासी अनिल कुमार के पुत्र शुभम कुमार और उपेंद्र पासवान के पुत्र विक्की कुमार बाइक से किसी काम के लिए शाहपुर मोड़ जा रहे थे. इस दौरान बाइक बाली बिगहा के पास पहुंची, तो अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से उसमें जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार युवक शुभम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि साथ रहा विक्की गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल भेज दिया. वहां जख्मी विक्की इलाजरत है. इधर, शुभम की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली, वैसे ही उसकी मां गीता देवी, पिता अनिल कुमार व अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे. इस घटना से गांव में मातम का माहौल है. सूचना बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. पंचायत के मुखिया राजकुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें