नवादा शहर में आज मनाया जायेगा मुहर्रम: देर शाम तक होगा पहलामजारी

NAWADA NEWS.नवादा शहर में सोमवार को मुहर्रम का पर्व श्रद्धा और सौहार्द के साथ मनाया जायेगा. रात्रि में शहर के सभी ताजिया जुलूस अपने-अपने मुहल्लों से निकलकर बुंदेलखंड बगीचा तक सुबह 8 बजे तक पहुंच जायेगे.

By BABLU KUMAR | July 6, 2025 8:50 PM
an image

प्रशासन ने की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से की जायेगी निगरानी

प्रतिनिधि, नवादा नगर

एसपी ने बताया कि मुहर्रम के दौरान हजारों पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. जुलूसों की वीडियोग्राफी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. डीजे, हथियारों व घातक वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया निगरानी टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी. किसी भी प्रकार की अफवाह, भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर रखी जा रही है. एसपी अभिनव धीमान ने अपील की है कि नागरिक प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और किसी प्रकार की शंका या आपात स्थिति में 112 पर कॉल करें.

प्रशासन से जारी दिशा-निर्देश

:ताजिया कमेटियां अनुज्ञप्ति (परमिशन) अवश्य प्राप्त करें.अनुज्ञप्ति की शर्तों का पूर्ण पालन करें.निर्धारित समय और रूट के अनुसार ही जुलूस निकालें.जुलूस के साथ वॉलंटियर और वीडियोग्राफर रहें.स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें.किसी आपात स्थिति में निकटतम पुलिसकर्मी या 112 नंबर पर सूचित करें.जुलूस के दौरान शांति बनाये रखें, किसी प्रकार की तोड़फोड़ या संपत्ति को क्षति न पहुंचायें.डीजे और हथियारों का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है.भड़काऊ, अश्लील या आपत्तिजनक शब्द व गीतों से बचें.शराब या मादक पदार्थ का सेवन न करें.धार्मिक उन्माद फैलाने वाले बयानों से बचें.सोशल मीडिया पर अफवाह या धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली सामग्री पोस्ट या शेयर न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version