दुस्साहस. मूंग तोड़ने गयी परवतिया देवी को पड़ोसियों ने बनाया निशाना
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, आरोपितों की खोजबीन जारी
कैप्शन-घर के समीप रोते-बिलखते परिजन. – मृत्यु से पूर्व अस्पताल में इलाजरत वृद्ध महिला.
कई साल से किया जा रहा था प्रताड़ित, बहू ने बतायी आपबीती
परवतिया देवी की बहू शीला देवी ने रोते हुए बताया कि कई साल से उनके पड़ोसी स्व. जीतन यादव की पत्नी सुइया देवी उर्फ सिया देवी, परण यादव की पत्नी बचिया उर्फ बाचो देवी व पुत्र विकास कुमार, अर्जुन यादव, अर्जुन यादव की पत्नी व पुत्र नीतीश कुमार, फुलु यादव व उनकी पत्नी रूबी देवी, अनिल यादव व उनकी पत्नी साबो देवी, राजदेव यादव व उनकी पत्नी नीलम देवी, गणेश यादव व उनकी पत्नी रीना देवी और लखपत बिगहा गांव निवासी कुलदीप यादव उनकी सास को अक्सर डायन बताकर प्रताड़ित करते थे. शीला देवी ने आरोप लगाया कि जब भी वह और उनके पति भोला यादव इस प्रताड़ना का विरोध करते थे, तो अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था. उन्होंने दावा किया कि इस बार इन लोगों ने सोच-समझकर योजना बनायी और उनकी सास की हत्या कर दी. शीला देवी ने बताया कि शनिवार को जब उनकी सास मूंग तोड़ने गयी थीं, तो सभी पुरुष खेत के पास इकट्ठा थे और उन्होंने महिलाओं को उनकी सास पर हमला करने के लिए भेजा था. महिलाओं ने परवतिया देवी को अकेला पाकर हंसुआ से उनके सिर पर वार कर दिया. शीला देवी ने बताया कि शनिवार शाम को उनकी सास ने पुलिस को डायन बताकर मारपीट करने और गंभीर रूप से घायल करने का लिखित आवेदन भी दिया था, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई कर पाती, उससे पहले ही उनकी सास ने दम तोड़ दिया.आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी सुनिश्चित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है