Home बिहार नवादा Bihar News: नवादा में अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका ट्रक

Bihar News: नवादा में अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका ट्रक

0
Bihar News: नवादा में अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका ट्रक

Nawada Accident News: नवादा जिला के नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई अतौआ मोड़ के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हो गया. मृतक की पहचान 28 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में की गई है. टक्कर इतना जोरदार था की युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि उसके साथ रहे वारसलीगंज निवासी हरि कुमार गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है.

स्थानीय गोनावां निवासी पवन सिंह के बेटे बिट्टू की मौत के बाद आक्रोशित लोगों नवादा – बिहार मुख्य पथ को जाम कर दिया. साथ हीं नो इंट्री एरिया में घुस रहे ट्रक में आग लगा दी. जिसे काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के द्वारा बुझाया गया.

Also Read: बिहार में महिला मुखिया की दूसरी शादी से उग्र हुए ग्रामीण, पति ने कहा- चुनाव जीतकर छोड‍़ दिया

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ अखिलेश कुमार और एसडीपीओ-1 अनोज कुमार को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने कहा कि नो एंट्री का समय रात 8 बजे के बाद है, तो इसके पहले ट्रक शहर की ओर कैसे एंट्री कर रही थी. जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है. मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया.

झारखंड की पुरस्कृत शिक्षिका ने PM Modi से संस्कृत में की बात

https://www.youtube.com/watch?v=CgW7q1Z4md8
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version