Bihar News: छपरा में प्रशासन की बोर्ड लगी गाड़ी ने ली मासूम बच्ची की जान, टक्कर मारकर भागा चालक

Bihar News: छपरा में प्रशासन की बोर्ड लगी गाड़ी से टक्कर लगने पर मासूम बच्ची की मौत हो गयी. वाहन लेकर चालक फरार हो गया. परिजनों में कोहराम मचा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 8, 2024 7:43 AM
an image

Bihar News: छपरा में प्रशासन का बोर्ड लगे एक स्कार्पियो ने मासूम बच्ची को टक्कर मार दी. हादसे में बच्ची की मौत हो गयी. घटना छपरा-पटना मुख्य सड़क के अवतार नगर थाना क्षेत्र के संठा गांव के समीप की है. धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो लेकर चालक फरार हो गया. वहीं बच्ची को आनन-फानन में लोग अस्पताल लेकर गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.परिजनों में मातम छाया हुआ है.

स्कॉर्पियो की टक्कर से बच्ची की मौत

छपरा में एक स्कार्पियो के धक्के से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृत बच्ची डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला निवासी निरंजन राय की पांत वर्षीय पुत्री निकिता कुमारी है, जो अपने ननिहाल अवतार नगर थाना क्षेत्र के संठा निवासी सिंहासन राय के घर आई थी. वह मुख्य सड़क पर थी, तभी छपरा की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. बच्ची वाहन से टक्कर के बाद दूर जा गिरी. बताया जा रहा कि जिस स्कॉर्पियो ने बच्ची को टक्कर मारी उसपर जिला प्रशासन सिवान लिखा एक बोर्ड लगा हुआ था.

ALSO READ: Bihar News: कटिहार में शराब में हार्ड जहर मिलाकर पिलाया, पार्टी कर रहे दो लोगों की मौके पर मौत

बच्ची को टक्कर मारकर वाहन लेकर भागा चालक

बच्ची को धक्का मारकर चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. जिसे घायलावस्था में स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना पर अवतार नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. वहीं निकिता की मौत की खबर सुनते ही उसके ननिहाल में मातम का माहौल छा गया.

ट्रक की टक्कर से टोटो चालक की मौत

वहीं एक अन्य हादसे में ट्रक से टक्कर मारने से टोटो चालक की मौत हो गयी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा फोरलेन वास्तु विहार फेज टू के समीप शुक्रवार की रात की यह घटना है जहां ट्रक व टोटो की टक्कर में टोटो चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के रौजा वार्ड 44 निवासी स्वर्गीय महेश्वर प्रसाद का पुत्र रविंद्र नाथ साह बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल मे पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वह शुक्रवार की रात भी टोटो से छपरा से सवारी लेकर गये थे. लौटने के क्रम में उमधा फोर लेन वास्तु विहार फेज टू के समीप ट्रक के द्वारा धक्का मार दिया गया. धक्का लगने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version