Nawada: नवादा की घटना पर बिहार में घमासान, VIP चीफ मुकेश सहनी ने सीएम नीतीश से की ये मांग

Nawada: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के कहा कि सत्ता के मोह में एनडीए की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गई है. वे भी सरकार की पिछलग्गू बन गयी है. उन्होंने लोजपा (रामविलास) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बड़बोले नेता भी इस मामले को लेकर भाजपा की भाषा बोल रहे हैं.

By Paritosh Shahi | September 19, 2024 5:40 PM
an image

Nawada: बिहार के नवादा में महादलित टोला में दबंगों द्वारा फायरिंग के बाद 80 से ज्यादा घरों में आग लगाने की घटना को विकासशील इंसान पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने महा जंगलराज का नाम दिया है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक एनडीए की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है. उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि करीब 80 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया. डबल इंजन की सरकार को बताना होगा कि इसके जिम्मेदार कौन हैं? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों, गरीबों और महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है, लेकिन सरकार ने चुप्पी साध रखी है. नवादा की घटना पर भी लीपापोती का खेल शुरू हो गया है.

मुकेश सहनी ने की ये मांग

सहनी के कहा कि सत्ता के मोह में एनडीए की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गई है. वे भी सरकार की पिछलग्गू बन गयी है. उन्होंने लोजपा (रामविलास) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बड़बोले नेता भी इस मामले को लेकर भाजपा की भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी की जाए और सजा दिलाई जाए. उन्होंने कहा कि बिहार में आम ग्रामीण-गरीब असुरक्षा और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. हमारी राज्य सरकार से मांग है कि ऐसा अन्याय करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो और सभी पीड़ितों का समुचित पुनर्वास किया जाए.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही बिहार पुलिस हरकत में आ गई और मामले में मुख्य आरोपी नंदू पासवान सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर ल‍िया. इसके पास से तीन कट्टा एवं खोखा बरामद हुआ है. अन्य आरोपियों एवं संदिग्धों की ग‍िरफ्तारी के ल‍िए पुल‍िस छापेमारी कर रही है. बता दें कि 18 सितंबर को नवादा पुलिस को सूचना मिली थी कि शाम करीब सात बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णानगर में कुछ लोगों ने कई घरों में आग लगा दी. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि यह मामला जमीन के विवाद का है.

घटना के संबंध में बिहार पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि बुधवार को हुई घटना की सूचना मिलते ही नवादा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. जिलाधिकारी व नवादा पुलिस अधीक्षक ने स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें: रसीद में गड़बड़ियों की भरमार, रैयतों के छूट रहे पसीने, जानें सीओ ने क्या कहा

स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने वालों की खैर नहीं, सरकार का फरमान जारी, कटेगी बिजली

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version