विशाल कुमार, नवादा
Lok Sabha Election 2024 नक्सल प्रभावित कहे जाने वाले रजौली और गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र सहित लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के 2043 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. सुबह 7:00 बजे से 10 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया तेज रही. दोपहर में ज्यादातर बूथ खाली रहे, इसके बाद शाम में एक बार फिर बूथों पर वोटरों की कतारें लंबी हो गयीं. जिला मुख्यालय के अलावा सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी वोटरों में उत्साह दिखा. जिला मुख्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम से सभी 14 प्रखंड के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच खुद सुबह से ही कंट्रोल रूम में मॉनीटरिंग कर रहे थे. चुनाव के बाद इवीएम मशीन को केएलएस कॉलेज में बनाये गये काउंटिंग सेंटर में रखा गया.
संबंधित खबर
और खबरें