मां मथुरासिनी महोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा

नवादा न्यूज : माता के प्रति नाचते-झूमते भक्तों में दिखी अटूट भक्ति

By GAURI SHANKAR | March 23, 2025 10:52 PM
an image

नवादा न्यूज : माता के प्रति नाचते-झूमते भक्तों में दिखी अटूट भक्ति

नवादा नगर.

शहर में चैत्र कृष्ण अष्टमी के अवसर पर मां मथुरासिनी महोत्सव श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ. माहुरी समाज की ओर से दो दिवसीय महोत्सव शनिवार को पूजा-अर्चना से शुरू होकर रविवार को शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ. इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिये. सुबह मिर्जापुर स्थित माहुरी सेवा सदन से मां मथुरासिनी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा से पहले विशेष पूजा-अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं ने श्रद्धा-भक्ति के साथ शोभायात्रा में भाग लिया. महिलाओं व पुरुषों के साथ पीले वस्त्र में समाज से जुड़े युवा पारंपरिक ढोल बाजे तथा डीजे एवं पंजाबी भांगड़ा के साथ उत्सवी माहौल में जमकर नृत्य करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए. समाज के श्रद्धालु लाल व पीले रंग के वस्त्रों व अन्य आकर्षक परिधानों में सज-धज कर हाथों में पीले रंग का पताका लेकर अपनी कुलदेवी के जयकारे लगाते झूमते नजर आये. शोभायात्रा में मां मथुरासिनी के रूप में सजी बच्ची की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा पंपू कल रोड, कदमकुआं चौक, सोनार पट्टी रोड, मेन रोड, प्रजातंत्र चौक, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड होते मिर्जापुर स्थित माहुरी सेवा सदन पहुंचकर समाप्त हुई.

विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version