नवादा में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू, ऐप से आचार संहिता उल्लंघन पर रहेगी नजर

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी. इसके लिए नवादा में तैयारी कर ली गई है.

By Anand Shekhar | March 18, 2024 11:52 PM
an image

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 से लेकर 28 मार्च तक चलेगी. इस दौरान होली की छुट्टी भी शामिल रहेगी. जिला प्रशासन की ओर से नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने को लेकर आयोग के निर्देशन अनुसार सभी तैयारियां को पूरा किया जा रहा है. समाहरणालय तक जाने वाले सभी रास्ते में ड्रॉप गेट लगाये जा रहे हैं. जबकि, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को मुस्तैद किया गया है. नामांकन अवधि के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव देखने को मिलेगा. जिला प्रशासन के द्वारा नामांकन प्रक्रिया को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है.

निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया पूरी करने को लेकर सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया है. जानकारी हो कि बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए एनआर काटने से लेकर अन्य सभी जरूरी जानकारी देने संबंधित काउंटर बनाये जा रहे हैं. समाहरणालय के मुख्य द्वार पर ही प्रत्याशी के साथ आने वाली भीड़ को रोकने की व्यवस्था होगी. प्रत्याशी के अलावे उनके अनुमोदक और प्रस्तावक ही नामांकन प्रक्रिया के लिए समाहरणालय में प्रवेश कर सकेंगे.

पुलिस दिख रही है मुस्तैद

नामांकन प्रक्रिया को लेकर मेन रोड, प्रसाद बीघा कॉर्नर, भगत सिंह चौक, थाना मोड आदि के पास ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे. इसमें नामांकन अवधि के दौरान आम लोगों के परिचालन को बंद किया जायेगा. इसके अलावा पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. सोमवार को प्रजातंत्र चौक के पास वाहन जांच के दौरान सैकड़ों गाड़ियों की जांच की गयी. इसमें कई लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया. होली और लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है.

तैयारी में जुटा विभाग

20 मार्च से शुरू होने वाले नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. हालांकि, अभी एनडीए और महागठबंधन दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. इसके बावजूद प्रशासन किसी भी तरह से कोई कमी नहीं छोड़ रही है. समाहरणालय के अंदर आयोग के निर्देशानुसार सभी काउंटर बनाने से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही है. नामांकन प्रक्रिया के पूर्व नजीर रशीद काटने की व्यवस्था भी बनायी गयी है. प्रत्याशियों के पास होली और रविवार की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए नामांकन के लिए काफी कम समय होंगे. इसलिए प्रशासन भी उसी तरीके से पूरी तैयारी करने में जुटी है.

आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसकी मॉनीटरिंग एप से करेंगे आमलोग

भारत निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सी विजिल मोबाइल एप लॉन्च किया है़  आचार संहिता लागू होते ही इस एप के जरिए आमजन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेंगे. सी-विजिल एप मतदान के एक दिन बाद तक बनी रहेगी. कोई भी व्यक्ति इस एप के जरिये घटना की जानकारी दे सकता है. सी-विजिल एप चुनावी गड़बड़ियों पर तत्काल लगाम लगाने में सहायक बनने वाली है.

यह एप सिर्फ चुनाव की घोषणा वाले स्थानों पर ही काम करता है. एप का बीटा वर्जन लोगों व चुनाव कर्मियों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. पिछली बार से ही लोकसभा चुनाव में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. इस एप के आने से आम लोगों को चुनाव के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए पीठासीन अधिकारी के कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. अब वे सीधे एप के माध्यम से निर्वाचन आयोग तक आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकेंगे.

लोकसभा चुनाव में मिलेगी सुविधा

सी-विजिल एप की सुविधा लोगों को लोकसभा चुनाव में मिलना है. सुदूर क्षेत्रों में भी यदि आचार संहिता उल्लंघन का मामला होता है, तो कोई भी आम नागरिक वीडियो व फोटो सहित तत्काल दे सकेंगे. आयोग द्वारा दिये गये सूचना की जांच 100 मिनट के अंदर कराना सुनिश्चित किया गया है. कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस ऐप का प्रयोग सफल रूप से किया गया है.

एप इस प्रकार करेगा काम

सी विजिल एप के लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एंड्रॉयड स्मार्ट फोन जरूरी होगा. शिकायत के लिए जागरूक नागरिक को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की एक तस्वीर या अधिक से अधिक दो मिनट का विडियों रिकार्ड कर इस एप पर भेजना है. इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी. सबूत आधारित शिकायत का निस्तारण अधिकतम 100 मिनट में होगा.

जीसपीएस से करेगा काम

जीपीएस की मदद से शिकायत वाले स्थान की पहचान की जा सकेगी. इसके लिए शिकायतकर्ता को एक यूनिक आइडी मिलेगी, जिससे वह आगे की कार्रवाई जान सकेगा. शिकायत दर्ज होने के बाद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के पास जायेगी, फिर इसे फील्ड इकाई को दिया जायेगा. इस एप पर केवल आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की ही शिकायत की जा सकेगी. फोटो और वीडियो बनाने के बाद यूजर्स को सिर्फ पांच मिनट का समय मिलेगा. पहले से ली गयी फोटो व वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं देगा.

एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से करना होगा डाउनलोड

आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसकी मॉनीटरिंग जनता भी कर सकती है. अगर कहीं उल्लंघन होता है, तो इसकी कंप्लेन सीधे इलेक्शन कमीशन की मोबाइल एप सी. विजिल पर विद फोटोग्राफ और वीडियो के जरिये की जा सकती है.
कैसे करें सी विजिल एप के जरिए कंप्लेन

  • स्टेप 1 सी विजिल ऐप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ओपन करना होगा. इस दौरान एलाव और डीनाय आने पर एलाउ पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 2 यहां पर भाषा का चयन पूछा जायेगा. हिंदी और अंग्रेजी में से किसी एक भाषा पर क्लिक करने के बाद  गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 3 यहां डिस्क्लैमर पढ़ने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यहां पर फोन नंबर और उस पर भेजा गया ओटीपी भरना होगा.
  • स्टेप 4 इसके बाद यहां नीचे अपना नाम, पता, राज्य, जिला, विधानसभा, पिनकोड जैसी डिटेल भरने के बाद वेरीफाइ नाउ पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 5 वैरिफिकेशन के बाद फोटो और विडियो का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखायी देगा. किसी एक ऑप्शन को क्लिक कर सकते है.
  • स्टेप 6 ध्यान रखें फोटो और विडियो पर क्लिक करने पर सी-विजिल यूजर्स की लोकेशन ट्रैक करेगा, इसके बाद प्रोसीड  पर क्लिक करना होगा.

सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि सी विजिल एप का उपयोग आदर्श आचार संहिता को और सही तरीके से लागू करने में किया जायेगा. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी काम किया जा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version