खेल भारतीय संस्कृति का प्रतीक : मुखिया

गंभीरपुर गांव में खेल मैदान का हुआ उद्घाटन

By BIPIN KUMAR | May 23, 2025 4:55 PM
an image

वारिसलीगंज.

प्रखंड क्षेत्र की मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित गंभीरपुर गांव में शुक्रवार को मनरेगा योजना के तहत निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन पंचायत के मुखिया व रोजगार सेवक ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया. मनरेगा के तहत तकरीबन नौ लाख 66 हजार रुपये की राशि से निर्मित खेल मैदान में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रनिंग ट्रैक के अलावा हाई व लौंग जंप, कबड्डी व खो-खो खेल के लिए ग्रामीणों को सुपुर्द किया गया. मौके पर उक्त पंचायत के मुखिया प्रभु प्रसाद ने कहा कि खेल भारतीय सभ्यता-संस्कृति एकता का प्रतीक है. खेल में जाति, भाषा व धर्म मायने नहीं रखते. खेल लोगों के मार्ग प्रगति को सुनिश्चित कर सफल जीवन बनाने में सहायक होता है. उन्होंने कहा कि खेल मैदान नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा सामने नहीं आती थी. गांव में खेल का मैदान होने से खिलाड़ियों को तैयारी करने में सुविधा होगी. मौके पर मौजूद पीआरएस मुकेश पासवान ने कहा कि खेल मैदान आमलोगों के लिए मॉर्निंग वॉक के लिए एक बेहतर प्लेटफाॅर्म मिलेगा. वहीं, ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच मिलेगा और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पंचायत में बचे अन्य गांवों में भी खेल मैदान का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इस अवसर पर मुखिया प्रभु प्रसाद, पीटीए रामानंद चौधरी, पीआरएस मुकेश पासवान, वार्ड सदस्य पूनम कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version